फोटो संजीव व सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरशांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने व ताजिया निकालने को लेकर रविवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तय हुआ कि सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया निकले. इस क्रम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप पुराने रूट पर ही ताजिया लाइसेंसी कमेटी द्वारा निकाली जाये. थाना प्रभारी ने कहा कि गैर लाइसेंसी संगठन को ताजिया निकालने का आदेश नहीं दिया जायेगा. इस दौरान गुलीपथार के विवाद पर भी शांति समिति की बैठक में चर्चा की गयी. दोनों पक्षों से सहयोग की अपील की गयी. वहीं पुराने लाइसेंसी कमेटी को निर्धारित रूट पर ताजिया निकालने की बात कही. दूसरे पक्ष की कमेटी की ताजिया गांव में ही खेलने कहा गया. थाना प्रभारी ने कड़े शब्दों में हिदायत दी कि रूट में तब्दीली किसी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होगी. लाइसेंसी कमेटी जून बांध, पुरनदाहा, हिरना व गुलीपथार की ताजिया टावर चौक तक जायेगी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, दंडाधिकारी दयानंद दुबे, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी एनडी राय, एसआइ नवीन कुमार सिंह, असीम कमल टोपनो, एएसआइ रामनाथ दुबे, अतिकुर रहमान, मु आजाद, समीर अंसारी, अभिनंदन गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
फोटो संजीव व सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरशांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने व ताजिया निकालने को लेकर रविवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तय हुआ कि सौहार्दपूर्ण माहौल में ताजिया निकले. इस क्रम में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप पुराने रूट पर ही ताजिया लाइसेंसी कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement