फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरशिवगंगा छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शिवगंगा के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था. शिवगंगा की ओर से आने वाले सभी मुख्य मार्ग में आकर्षक गेट लगाये गये हैं. समिति के अध्यक्ष हनुमान केसरी ने बताया कि बुधवार शाम में भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया जायेगा. इसको लेकर समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को दिन के तीन बजे अस्थाई कार्यालय का उदघाटन किया जायेगा. इस मौके पर छठ पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों की सेवा में सात सेवा शिविर लगाया जायेगा. इसमें चार बड़ा व तीन छोटे शिविर रहेंगे. सभी शिविर में छठव्रतियों को नि:शुल्क धूप, घी, धूमन, कच्चा दूध, माचिस आदि पूजा सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. शिविर में सूचना संप्रेषण की सुविधा रहेगी. इसे सफल बनाने में महामंत्री पन्नालाल मिश्र, बुद्धिनाथ झा, अनिल केसरी, उमा शंकर नरौने, अजय कुमार आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
छठव्रतियों की सेवा के लिए शिवगंगा तट पर लगेंगे सात शिविर
फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरशिवगंगा छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शिवगंगा के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा था. शिवगंगा की ओर से आने वाले सभी मुख्य मार्ग में आकर्षक गेट लगाये गये हैं. समिति के अध्यक्ष हनुमान केसरी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement