देवघर: लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले धनबाद के अनिल बांसफोड़ ने जापान में आयोजित इंटरनेशनल कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियन हुए हैं.21 से 27 अगस्त 2014 तक जापान में आयोजित प्रतियोगिता में इन्होंने ब्लैक बेल्ड थंडर का खिताब जीता है. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले अनिल के नाम हैरत अंगेज कारनामा के दर्जनों रिकॉर्डस हैं.
डेढ़ दशक से अधिक वक्त से मार्शल आर्ट से जुड़ अनिल की उपलब्धि से धनबाद के साथ-साथ पूरे प्रांत के लोग गौरवान्वित हैं. केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य गोपाल कृष्ण सहोत्र ने भी खूब प्रशंसा की है.
आयोग के सदस्य ने कहा कि क्रिकेट में जिस प्रकार से महेंद्र सिंह धौनी ने प्रांत एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. वैसे ही अनिल ने भी लिम्का बुक में नाम दर्ज कर कर प्रांत को गौरवान्वित किया है. लेकिन, सरकार अनिल बांसफोड़ के बारे में नहीं सोच रही है. निश्चित रूप से यह गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर स्कूल ऑफ मॉर्शल क्लब वर्ष 1998 से धनबाद में चल रहा है. संस्था के मार्ग दर्शन में सैकड़ों छात्रों ने प्रांत एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाया है.