देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में शुक्रवार को नवमी पूजा के बाद जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोली मारकर बारा गांव के अनिल यादव की हत्या कर दी गयी. घटना में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गये.
गोली अनिल के पेट से पीठ होते हुए निकल गयी. इससे अनिल घायल हो गया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अनिल ने सदर अस्पताल में पुलिस के समक्ष बयान दिया कि बारा गांव के ही नेपाल मरीक ने उसे गोली मारी है. शनिवार को सुबह अनिल की हालत बिगड़ने पर मेधा सेवा सदन कुंडा लाया गया. लेकिन इलाज के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर देख अनिल को रेफर कर दिया गया. शनिवार को शाम आसनसोल ले जाने के क्रम में अनिल ने दम तोड़ दिया.
बारा गांव में पुलिस तैनात
शनिवार की शाम अनिल यादव की मौत की खबर मिलते ही एक बार फिर बारा गांव में तनाव की स्थिति न हो जाये इसलिए देर शाम एसडीओ जय ज्योति सामंता, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक, इंस्पेक्टर मदन मोहन मिश्र व थाना प्रभारी अजय कुमार गांव पहुंचे. बारा गांव में तत्काल पुलिस की तैनाती की गयी.
जमकर चला टांगी व भुजाली
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बारा गांव के नेपाल मरीक व मूलो यादव के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी बीच रास्ते से अनिल यादव गुजर रहे थे तो उसने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन नेपल मरीक व अनिल यादव के बीच पुराना जमीन विवाद के कारण नेपाल ने अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी व रिवाल्वर निकालकर अनिल पर चला दी. गोली लगने पर अनिल वहीं गिर पड़ा व इसके बाद दोनों पक्ष से जमकर भीड़ंत हुई. आंधे घंटे तक टांगी, भुजाली व डंडा चलता रहा व पूरा गांव लहू-लुहान हो गया. इस घटना में अनिल का भाई नकुल यादव व बिनोद यादव घायल हो गये. जबकि नेपाल मरीक के पक्ष से प्रभु यादव, बालेश्वर मरीक, शांति देवी, बेला मरीक व नरेश मरीक गंभीर रुप से घायल हो गया. सभी घायलों का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों को अस्पताल में देखने के लिए मुखिया विष्णु महतो व भाजपा नेता पप्पू राव पहुंचे.