जसीडीह: जसीडीह स्टेशन में रेल पुलिस द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट कर हजारों रुपये वसूल लेने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में पीड़ित यात्रियों व जसीडीह थाना के गरहीटाड़ (मालेडीह) निवासी ने डीआरएम आसनसोल एवं एसआरपी(धनबाद) को आवेदन लिख कर न्याय की गुहार लगायी है.
यात्रियों में छोटू सिंह, उत्तम सिंह, बिष्णुदेव सिंह, नीरज पांडेय, पवन सिंह, मुकेश मंडल, रोहित राय, भीम राज सिंह, गोविंद राय ने बताया कि 29 सितंबर को आरक्षित टिकट लेकर अनन्या एक्सप्रेस में सवार होकर जयपुर से मधुपुर के लिए चले. 30 सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन जब जसीडीह स्टेशन पहुंची तो एक पोषाकधारी व दो सामान्य कुल तीन पुलिस जवान ट्रेन में सवार हो गये और एक आदमी को मोबाइल चोरी कर लेने कहकर उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करते हुए उतार कर जीआरपी जसीडीह ले गया. इसके बाद सभी का बैग चेक किया गया, लेकिन उक्त आदमी का मोबाइल किसी के पास नहीं मिला. इन लोगों ने आरोप लगाया कि जीआरपी में उक्त तीनों ने सभी से हजारों रुपये ले लिया. साथ ही धमकी दी कि किसी से इसकी शिकायत नहीं करना नहीं तो केस में फंसा कर जेल भेज देंगे.