देवीपुर : थाना क्षेत्र के कारीकादो गांव से पशुओं की तस्करी करने वालों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर पुलिस ने सोमवार आधी रात को छापेमारी कर ट्रकों पर लदे 62 मवेशी को बरामद कर लिया तथा पांच ट्रकों को जब्त किया है. वहीं ट्रक से दो मोबाइल फोन की जब्त किया गया है.
* पशुओं को बंगाल भेजने की थी तैयारी
थाना से करीब 10 किमी दूर स्थित कारीकादो से मवेशियों की तस्करी कर बंगाल भेजने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद थाना प्रभारी महादेव सिंह पुलिस बल के साथ कारीकादो की रवाना हुए. इसकी क्रम में गांव की ओर से कुछ ट्रकों को आते देख पुलिस ने ट्रकों को रुकने का इशारा किया. ट्रक चालकों को पुलिस का आभास होते ही सभी ट्रक से कूद कर भाग गये. इसके बाद पुलिस ने सभी ट्रकों में जांच शुरू कर दी.
इस दौरान पहले ट्रक (जेएच 06 डी-6403) में 10 भैंस, दूसरे ट्रक (जेएच 12 सी-3280) में 20 बैल व एक मरा हुआ बैल, तीसरे ट्रक (जेएच 12 ई-6446) में 10 भैंस, चौथे ट्रक (बीआर 06 जीए-6457) में 10 भैंस तथा पांचवें ट्रक (सीजी 04 डीसी-1826) में छह भैंस, दो गाय व तीन बछड़ा पाया गया. साथ ही ट्रक से दो मोबाइल भी बरामद किया गया. जब्त सभी पशुओं को देवघर गोशाला के जिम्मे दिया गया.
* पुलिस से हुई हल्की झड़प
घटनास्थल से सभी जब्ती को थाने लाने की तैयारी पुलिस कर रही थी, उसी समय कारीकादो गांव से करीब 15-20 लोग आये और पुलिस से मवेशी को छोड़ने की बात कहने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. बाद में पुलिस ने सभी को थाना ले आये.
* 12 नामजद सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
पशु तस्करी मामले में पुलिस ने 12 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों पर थाना कांड संख्या 35/14 भादवि 323/353/504 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी टीम में देवीपुर थाना प्रभारी सहित सअनि विश्वनाथ राय, जवान परमानंद सिंह, राजेश कुमार, हजरत अंसारी, दिनेश गोप, चंद्रशेखर कुमार शामिल थे.