देवघर: डाबरग्राम के रहनेवाले दो पुलिस कर्मियों की पुत्री रोशनी व रश्मि रेप हत्याकांड में डीएनए टेस्ट का आदेश हो चुका है. इसकी जानकारी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने दी है. डीएनए टेस्ट का आदेश लेकर कांड के अनुसंधान अधिकारी जसीडीह के इंस्पेक्टर विनोद वर्मा मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे.
डॉक्टर से बातचीत कर उन्होंने सैंपलिंग कराने की जानकारी ली. बताया जाता है कि दोनों मृतका की मां अब तक गांव से वापस नहीं लौटी है. यहां सिर्फ दोनों के पिता ही हैं. इस वजह से डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया नहीं हो सकी है.
बताया जाता है कि बुधवार सुबह 10 बजे तक दोनों की मां वापस लौट आयेगी. इसके बाद दोनों के परिजनों का अस्पताल में लाकर ब्लड सैंपल कलैक्ट कराया जायेगा. उधर, पुलिस लाइन में मिले ब्लड निशान के सैंपल की रांची फौरेंसिक लैब में प्रोफाइलिंग चल रही है. यहां से पुलिस का विशेष दूत दोनों के परिजनों का ब्लड सैंपल लेकर रांची जायेंगे. वहां ब्लड सैंपल का मिलान कराया जायेगा. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. इससे पुलिस को अनुसंधान में एक दिशा मिलेगी.