देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में दहेज की खातिर विवाहिता संगीता देवी की हत्या के आरोपितों को पुलिस घटना के 11 दिन बाद भी नहीं पकड़ पायी है.
इस घटना में संगीता के पति विकास मंडल समेत उसके घरवालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. जबकि आरोपित पति खुलेआम घुम रहा है संगीता का भाई सुजीत कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगायी थी. भाई के अनुसार संगीता को दहेज की खातिर उसके ननद व जेनरल स्टोर चलाने वाले उसके बहनोई भी प्रताड़ित करते थे.
इसलिए इस मामले में संगीता के पति के अलावा उसके घरवालों पर केस दर्ज कराया गया है. सुजीत ने घटना दूसरे दिन ही एसपी से भी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगायी थी. बावजूद कोई गिरफ्तार नहीं हुआ.