8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर-जसीडीह व चकाई मार्ग में रोड ब्रेकर बना जानलेवा

जसीडीह: सावन माह के दौरान जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर ग्राम तथा जसीडीह-चकाई मार्ग स्थित कालीपुर रोड के समीप बनाया गया ब्रेकर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. सावन माह में दोनों जगहों पर टॉल टैक्स वसूली को लेकर सड़क पर मिट्टी व पत्थर डाल कर कई रोड ब्रेकर बनाया गया था, […]

जसीडीह: सावन माह के दौरान जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर ग्राम तथा जसीडीह-चकाई मार्ग स्थित कालीपुर रोड के समीप बनाया गया ब्रेकर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.

सावन माह में दोनों जगहों पर टॉल टैक्स वसूली को लेकर सड़क पर मिट्टी व पत्थर डाल कर कई रोड ब्रेकर बनाया गया था, ताकि वाहनों को रोक कर टैक्स वसूला जा सके. वहीं सावन माह खत्म हुए करीब 10 दिन बीत गये तथा टॉल टैक्स शिविर भी हटा लिया गया, लेकिन मिट्टी और पत्थर से रोड पर बनाया गया ब्रेकर को वैसे ही छोड़ दिया गया.

ब्रेकर के कारण इन सड़कों से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह ब्रेकर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. ब्रेकर के कारण कई बार वाहन चालक व सवार गिर कर जख्मी भी हो गये हैं. 18 अगस्त को वार्ड पार्षद देवेंद्र यादव अपनी पत्नी सुनिता देवी के साथ वाहन पर सवार होकर जसीडीह से देवघर जा रहे था. इसी दौरान डाबर ग्राम स्थित रोड पर बना ब्रेकर के कारण वाहन से गिर पड़े. इस दुर्घटना में सुनीता देवी को माथे में गहरी चोट लगने से घायल हो गयी. इसके बाद इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में घायल सुनिता देवी की मौत हो गयी. अगर जल्द इन ब्रेकरों को नहीं हटाया गया, तो और भी दुर्घटना हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें