देवघर : सीपी ड्रोलिया रोड स्थित प्रेम कमल मार्केट के मसाला व्यवसायी आनंदी गुप्ता की दुकान में हुए गोलीकांड व लूटपाट मामले में दो प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है.
दुकानदार आनंदी गुप्ता के बयान पर लूटपाट व फायरिंग कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दूसरा मामला नगर थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. दोनों मामले में झौसागढ़ी गोस्टो बिहारी लेन निवासी संजय साव व सुनील साव को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से भागने के क्रम में रैफ के सहायक कमांडेंट विक्की पांडेय ने स्थानीय लोगों की मदद से संजय को दबोचा था. उसके पास से आनंदी की दुकान से लूटे गये 2600 रुपये व पिस्तौल-गोली बरामद हुआ था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार को नगर पुलिस ने संजय को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने संजय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से फरार दूसरे आरोपित सुनील की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रही है.
हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आनंदी गुप्ता के बयान पर आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 504/14 भादवि की धारा 394 व थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 505/14 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.