देवघर : बिहार के सीमावर्ती झारखंड के इलाके में बालू डंपिंग कर इसकी तस्करी की जा रही है. रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा व आमगाछी के समीप बालू स्टॉक अवैध व्यापार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद डीएमओ राजेश कुमार व रिखिया थाना की पुलिस ने छापेमारी दो हजार घनफीट अवैध बालू का स्टॉक पाया है.
Advertisement
छापेमारी में मिला बालू का अवैध स्टॉक चार लोगों पर किया गया एफआइआर
देवघर : बिहार के सीमावर्ती झारखंड के इलाके में बालू डंपिंग कर इसकी तस्करी की जा रही है. रिखिया थाना क्षेत्र के मलहारा व आमगाछी के समीप बालू स्टॉक अवैध व्यापार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के बाद डीएमओ राजेश कुमार व रिखिया थाना की पुलिस ने छापेमारी दो हजार घनफीट अवैध […]
डीएमओ ने इस मामले में आमगाछी गांव के पिंकू यादव, बंधा के महेश साव, विवेक यादव समेत चार लोगों पर अवैध लघु खनिज खनन कर कारोबार करने का एफआइआर रिखिया थाने में दर्ज कराया है. बंधा के महेश साव को इस कारोबार का किंगपिन बताया गया है.
महेश के पास करीब दस ट्रैक्टर हैं, जिससे अजय नदी के खिरौंदा व चांदडीह घाट से बालू इस इलाके में डंप किया जाता है. विवेक यादव कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो खिरौंदा व चांदडीह घाट इलाके से बालू को ट्रैक्टर के जरिये मोहनपुर व रिखिया इलाके में लाने के लिए लाइजनिंग करता है. डीएमओ के अनुसार उक्त स्थान पर अवैध बालू स्टॉक कर व्यापार किया जाता है.
डीएमओ ने आमगाछी व रांगामोदीचक समेत चौफाल के समीप भी अवैध बालू डंप की सूचना पर निरीक्षण किया , लेकिन उक्त स्थानों से रातों-रात बालू ट्रक के जरिये मोहनपुर के रास्ते बिहार भेज दिया गया. अवैध बालू चांदन नदी से भी बिहार भेजा जाता है. रिखिया रोड में दिन-दहाड़े ट्रैक्टर से अवैध बालू ढोया जाता है व शहर में बेची जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement