13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारायठाढ़ी की बेटी की मोहनपुर में हत्या

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव में शनिवार की रात को विवाहिता जैफरून खातून (25 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. मृतका के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. घटना के संबंध में मृतका के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के हेठ नावाडीह गांव निवासी फारूक अंसारी […]

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव में शनिवार की रात को विवाहिता जैफरून खातून (25 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. मृतका के दो छोटे-छोटे बेटे हैं. घटना के संबंध में मृतका के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के हेठ नावाडीह गांव निवासी फारूक अंसारी ने बताया कि 17 दिसंबर को उनकी छोटी बेटी का निकाह होनेवाला था. इसमें शामिल होने जैफरून माइके आना चाहती थी, लेकिन दामाद सलाउद्दीन अंसारी उसे मायके नहीं जाने दे रहा था तथा लगातार दो दिनों से मेरी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था.

वहीं दो दिनों से बेटी को फोन से भी बात करने नहीं देता था. पिता ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात को मेरे दमाद सलाउद्दीन अंसारी, ससुर लियाकत अंसारी, देवर उस्मान अंसारी, अयूब अंसारी, सयुब अंसारी ने बुरी तरह से मेरी बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके गले में रस्सी बांधकर उसे लटका दिया है.
सुबह तीन बजे फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पिता ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को देखा, तो मेरी बेटी के पूरे शरीर पर मारपीट के कई जख्म के निशान हैं. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी यशवंत सिंह को दी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ मुकेश सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना के बारें में पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके से मो इदरीश, फजलुल रहमन, इब्राहिम अंसारी, सयुब अंसारी, मोइन अंसारी, रफीक अंसारी, मकसूद अंसारी, सेफुल अंसारी, सिकंदर अंसारी, फिरोज अंसारी, रेयास्त अंसारी, मुइदिन अंसारी, अबुबकर अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण घोंघा गाांव पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जैफरून के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें