मधुपुर : पाथरोल थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईद -उल-मिलादुन नबी को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई. जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. उन्होंने पर्व में निकाले जाने वाले जुलूस पर शांति पूर्वक निकालने की अपील की.
Advertisement
आपसी भाइचारे के साथ मनाये ईद -उल-मिलादुन नबी
मधुपुर : पाथरोल थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईद -उल-मिलादुन नबी को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई. जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में […]
कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसे पालन करना सभी कर्तव्य है. मौके पर एसआई सुभाष कुमार रजक, एएसआई हैदर अली, मुखिया चंद्र किशोर दास, जाकीर हुसैन, सुभाष दास, बाबू अली असगर, मो अताउल अंसारी, मो नौशाद अंसारी, शमशेर अली, अब्दुल सतार, मो अफताब आदि मौजूद थे.
इधर,पालोजोरी में ईद मिलाद उन नबी के पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ नागेंद्र तिवारी ने किया. शांति समिति के सदस्यों ने ईद मिलाद उन नबी के पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक व थाना प्रभारी करूणा सिंह ने बताया गया कि जुलूस व सभा के लिए एसडीओ की अनुमति लेनी होगी.
वहीं, बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी द्वारा बांधडीह के अब्दुल रहीम के आवेदन पर जुलूस की अनुमति दे दी गई. वहीं, कमेटी के लोगों को निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने व इस दौरान शांति बनाए रखने की बात कही.
कमेटी की ओर से बांधडीह मदरसा के संयोजक अब्दुल रहीम ने पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्वक जुलूस निकाले व इसे संपन्न कराने का आश्वासन दिया. मौके पर उपप्रमुख हैदर अली, मुखिया दाउद आलम, सफीक अंसारी, अब्दुल रहीम, कारी हुसैन रिजवी, मुबारक अंसारी, राजेश अग्रवाल, आनंद डे, श्रीकांत मंडल, भाजो मियां, नवाब अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement