देवघर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह यूपी के प्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री चौरसिया ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि पूरे देश में जो पहले कांग्रेस के इर्द-गिर्द राजनीति घूम रही थी, वह लोकसभा चुनाव के बाद पूरी तरह बदल गयी है. अब पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द राजनीति शिफ्ट कर गयी है. पूरे देश में पीएम मोदी की लहर बरकरार है.
श्री चौरसिया ने कहा कि लोगों के मन में बैठ चुका है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी स्थिर व एक ही सरकार बने. झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र व जम्मू-कश्मीर में भी जनता भाजपा की सरकार बनाने के पक्ष में है. लोग कांग्रेस की नीतियों से उब चुके हैं. युवा पीढ़ी को विकास से मतलब है. जनता के दबाव में झारखंड में भी जेवीएम के चार विधायक समेत अन्य दलों से लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. जनता के मूड कोदेख दूसरों से दलों से लोग भाजपा में आ रहे हैं. जनता के दबाव में झारखंड में भी जेवीएम के चार विधायक समेत अन्य दलों से लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में आने वाले नये चेहरों को विधानसभा में टिकट की गारंटी नहीं है. स्थानीय स्तर पर मंडल में कार्यकर्ता से विचार लेने के बाद उन्हें टिकट दिया जायेगा. श्री चौरसिया ने कहा कि जेवीएम भाजपा से टूटकर बनी थी. धीरे-धीरे जेवीएम के लोग पुन: भाजपा में लौट रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय भी जेवीएम में थे.
कांग्रेस के साथ जाकर झामुमो को भुगतना पड़ा खामियाजा
श्री चौरसिया ने कहा कि बिहार में जदयू, राजद व कांग्रेस का महागंठबंधन हताशा तथा निराशा का परिणाम है. सत्ता जाने के भय से जदयू ने यह गठबंधन किया है. इसलिए तीनों कमजोर दलों ने यह गंठबंधन किया है. कांग्रेस की यह फितरत रही है. हालांकि यह गंठबंधन फ्लॉप साबित होगा. झारखंड में भी यह गंठबंधन सफल नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद, जदयू व कांग्रेस तो साथ हो सकती है. लेकिन झामुमो इसमें शामिल नहीं हो सकती, चूंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर झामुमो खामियाजा भुगत चुकी है.