देवघर : नगर निगम की ओर से शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए बारी-बारी से सभी पानी टंकी व जलमीनार को साफ किया जा रहा है. शुक्रवार को रामपुर पानी टंकी की सफाई शुरू की गयी. इससे जोन टू में दो दिनों तक पानी नहीं आयेगा. इस संबंध में मेयर प्रतिनिधि मंटू नरौने ने बताया कि रामपुर में पानी टंकी नयी है. इसकी सफाई नहीं हुई थी. नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर सभी पानी टंकी व जलमीनार साफ किये जा रहे हैं.
इसी कड़ी में रामपुर पानी टंकी में मनीष कुमार की देखरेख में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 10 सफाई कर्मियों को लगाया गया है. टंकी साफ करने में दिक्कत हो रही है. इसे साफ करने में दो दिन लगने की संभावना है. शुक्रवार को रामपुर पानी टंकी से जोन टू में सुबह में पानी सप्लाई की गयी है. दोपहर बाद से सफाई कार्य शुरू किया गया. गुरुवार को टंकी साफ होने के बाद पानी भरा जायेगा. इसके बाद पानी सप्लाई शुरू किया जायेगा.
इन मुहल्लों में नहीं मिलेगा पानी
बिलासी, प्रोफेसर कॉलोनी, छतीसी, बमबम बाबा पथ, बैद्यनाथ गली, शिवगंगा लेन, आशुतोष भगत लेन, झौंसागढ़ी, राममंदिर गली, रामपुर, बैद्यनाथपुर, करनीबाग आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.