जसीडीह: जसीडीह स्थित डाबरग्राम पावर स्टेशन के चार नंबर ट्रांसफॉर्मर के ब्रेकर में शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से विद्युत कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद पावर स्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद कर सभी कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुट गये.
लेकिन आग पर काबू न होने पर अगिA शमन कार्यालय को सूचना दी गयी. इसके बाद अग्िनशमन दस्ता पहुंचा और कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से जहां लाखों के ब्रेकर सहित अन्य विद्युत सामग्री क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं देवघर सहित जसीडीह में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
कैसे लगी आग : विद्युत सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे अचानक डाबरग्राम पावर स्टेशन के चार नंबर पावर ट्रांसफॉर्मर के ब्रेकर में शॉट सर्किट होने से आग लग गयी. इससे पावर ट्रांसफॉर्मर के रेडी वाटर में छेद हो गया और तेल बह गया जिसके कारण एक नंबर फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त ब्रेकर और पावर ट्रांसफॉर्मर में काम चल रहा है. मंगलवार तक ठीक होने की उम्मीद है. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरा 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से रोटेशन कर बिजली आपूर्ति की जा रही है.