जसीडीह: जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग स्थित औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत केनाल के समीप शनिवार को बोलरो की ठोकर से ट्रक का चक्का क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ संजय उरांव दल-बल घटना स्थल पहुंच ट्रक को कब्जे में लिया.
पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर जेएच-02एफ/8279 माल लोड कर जसीडीह से चकाई की ओर जा रहा था. इसी दौरान चकाई से जसीडीह की ओर तेजी से आ रही बोलेरो ट्रक में टकरा गयी. इससे जहां ट्रक के पीछे का दो चक्का क्षतिग्रस्त हो अलग हो गया.
वहीं बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसी समय बोलेरो के चालक ने किसी को सूचना दी. थोड़ी देर बाद कई लोग ट्रैक्टर लेकर आया और बोलेरो को लेकर चला गया. उन्होंने कहा कि बोलेरो के बारे में छानबीन की जा रही है.