10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक करा लें आधार सीडिंग वरना नहीं मिलेगा अनाज

देवघर : देवघर प्रखंड के सभागार में 23 पंचायतों के राशन डीलरों व गैस एजेंसियों के संचालकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक दो पालियों में 11 बजे से तथा एक बजे से हुई. इसमें बीडीओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी दुकानों के सभी लाभुकों […]

देवघर : देवघर प्रखंड के सभागार में 23 पंचायतों के राशन डीलरों व गैस एजेंसियों के संचालकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक दो पालियों में 11 बजे से तथा एक बजे से हुई. इसमें बीडीओ ने डीलरों को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी दुकानों के सभी लाभुकों का राशन कार्ड 30 सितंबर तक आधार से सीडिंग करा लें.
इसकी सूचना अपनी दुकान पर लिखित रूप से टांग दें कि अगर 30 सितंबर तक आधार सीडिंग नहीं की गयी, अनाज नहीं मिलेगा. इसके जिम्मेवार खुद लाभुक होंगे. इसका अलावा 30 सितंबर तक सभी लाभुकों को अनाज मिल जाये. साथ ही डीलरों व बैठक में मौजूद मुखिया को बताया गया कि उज्ज्वला योजना के लिए चिह्नित सभी लाभुकों की सूची जल्द जमा करा दें, ताकि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक शत-प्रतिशत इसका वितरण हो जाये.
सक्षम का नाम हटाने के बाद बनेगा नया राशन कार्ड
बीडीओ ने सभी डीलरों को बताया कि जिले में राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा हो गया है. इसके कारण नया कार्ड नहीं बन रहा है. आपलोग अपने-अपने क्षेत्र में वैसे लोग जो की सक्षम हैं, बावजूद राशन कार्ड का लाभ लेते हुए अनाज का उठाव कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध करायें. इससे इनलोगों का नाम सूची से हटाया जायेगा तथा वेकेंसी होगी. इसके बाद बचे हुए जरूरतमंद लोगों का कार्ड बनाने में आसानी होगी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवेंद्र लाल मणिक, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सत्येंद्र राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें