देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में चल रहे बेनियल एजुकेशनल एग्जिबिशन का शुक्रवार को समापन हो गया. तीसरे दिन शुक्रवार की शाम देश के जाने माने भौतिकी वैज्ञानिक डाॅ कौशिक दत्ता ने छात्रों को संबोधित किया. विश्वविख्यात तकनीकी संस्थान एमआइटी, अमेरिका से सैद्धांतिक भौतिकी में डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत डाॅ दत्ता ने जर्मनी के म्यूनिख तथा डेजी शहर के प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान से डी-लिट् की उपाधि प्राप्त की.
डाॅ दत्ता वर्तमान में साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, कोलकाता में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने आइंस्टाइन द्वारा प्रतिपादित सापेक्ष सिद्धांत पर व्याख्यान दिया. वर्ष 1915 में वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने प्रतिपादित सापेक्ष सिद्धांत ने स्पेस टाइम के विषय में हमारी अवधारणाओं को कैसे पूरी तरह से बदल दिया. इस विषय पर डाॅ दत्ता ने आइंस्टाइन की उपलब्धियों को, जो परीक्षण के द्वारा प्रमाणित हो चुका है, इसके विषय में छात्रों को बताया. कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर काल में डाॅ दत्ता ने बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया.