17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू समाज के लिए घातक : फादर

देवघरः अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जसीडीह विलिवर्स चर्च के फादर सीवी पतरोस उपस्थित थे. फादर ने तंबाकू से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के […]

देवघरः अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जसीडीह विलिवर्स चर्च के फादर सीवी पतरोस उपस्थित थे. फादर ने तंबाकू से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन न सिर्फ मनुष्य के लिए नुकसानदेह है. बल्कि यह परिवार एवं समाज के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि विश्व के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रत्येक आठ सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो रही है. दुनिया में हर वर्ष तंबाकू के सेवन से करीब छह मिलियन लोग मर रहे हैं. तंबाकू के सेवन से भारत में हर वर्ष 1.5 मिलियन लोग मौत को गले लगा रहे हैं. कार्यक्रम के अध्यक्ष सह प्रधानाध्यापक ने लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की. इस मौके पर स्कूल के सहायक शिक्षक अनिल कुमार, बीएड कॉलेज सत्संग के प्रशिक्षणार्थी सहित स्कूल के छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें