Advertisement
बसें तो चली, लेकिन नहीं पहुंच रहे कांवरिये
देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से मंगायी गयी बसें अब भी कांवरियों का इंतजार कर रही है. फ्री सेवा होने के बाद भी कांवरिये नहीं पहुंच रहे हैं. देवघर में 22 सीटी बसों को मंगाया गया है. इससे कांवरियों व श्रद्धालुओं को देवघर से बासुकिनाथधाम तक […]
देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से मंगायी गयी बसें अब भी कांवरियों का इंतजार कर रही है. फ्री सेवा होने के बाद भी कांवरिये नहीं पहुंच रहे हैं. देवघर में 22 सीटी बसों को मंगाया गया है. इससे कांवरियों व श्रद्धालुओं को देवघर से बासुकिनाथधाम तक नि:शुल्क पहुंचाना है. वहीं प्रचार-प्रसार के अभाव में बस की सुविधा कांवरियों को नहीं मिल पा रहा है. इधर, बस में कांवरियों की संख्या काफी कम होने के कारण बस को भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है.
कांवरियों की शिकायत : घंटों बस में बैठे रहे, नहीं खुली बस : सरकारी बस स्टैंड पहुंचे कांवरियों ने बताया कि देवघर से बासुकीनाथ जाने वाली फ्री बस मंगलवार को काफी कम चली. इससे नाराज कांवरिये डीटीओ कार्यालय के समक्ष शिकायत लेकर पहुंचे तथा प्रदर्शन भी किया.
कांवरियों का कहना है कि सरकार ने निःशुल्क सुविधा दी है, तो बस का परिचालन क्यों नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि कई बसों में ड्राइवर नहीं होने से बस नहीं खुली. जिससे वह घंटों इंतज़ार करते रहे और अंत में उतर कर चले गये. उन्होंने कहा कि यदि बस का सेवा नहीं दे सकते तो घोषणा ही क्यों की गयी. उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर कहां चले गये हैं. कहीं गये है तो इसे बुलाया जाये. ताकि बस को बासुकिनाथधाम भेजा जा सके.
कहते है पदाधिकारी
बसों में कांवरियों की संख्या काफी कम है, इसके लिए कांवरियों को कुछ देर के लिए रुकने को कहा जा रहा है, लेकिन कांवरिये रुकना नहीं चाह रहे हैं. साथ ही कहा कि कांवरियों को बीच सड़क से भी उठाया जा रहा है. सुबह में सात बसों को बासुकीनाथ रवाना किया गया है. सभी ड्राइवर यहां हैं, बस में यात्रियों की संख्या कम हो गयी है.
प्रेमलता मुर्मू , जिला परिवहन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement