Advertisement
पानी की व्यवस्था में प्रशासन व निगम फेल
देवघर : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी के समक्ष मंदिर इलाके में पानी की समस्या की बात उठी, तो अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था. सबकी बोलती बंद हो गयी. बाबा मंदिर में बैठक के बाद मुख्य सचिव जब मंदिर से जाने लगे तो सभा के पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने पुरोहित समाज की […]
देवघर : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी के समक्ष मंदिर इलाके में पानी की समस्या की बात उठी, तो अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था. सबकी बोलती बंद हो गयी. बाबा मंदिर में बैठक के बाद मुख्य सचिव जब मंदिर से जाने लगे तो सभा के पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने पुरोहित समाज की गलियों में पानी की समस्या उठायी. कहा कि हुजूर एक तो पानी आता नहीं है, आता भी है तो पंद्रह दिन में एक बार. वह भी पंद्रह मिनट से लेकर आधे घंटे तक.
मेला में हर दिन करीब ढाई लाख कांवरियों का इसी इलाके में रहना होता है. प्रशासन इधर का पानी रूट लाइन में भेज देता है. निगम व प्रशासन की व्यवस्था पानी के मामले में फेल है. सारी बातों को सुनने के बाद सीएस ने जब डीसी से जवाब-तलब किया तो डीसी ने बताया कि यह इलाका ड्राइ जोन है.
पुनासी जलाशय शुरू होने के बाद समस्या खत्म हो जायेगी. इस पर दुर्लभ मिश्र ने कहा कि दस साल में पुनासी बनेगा तब तक क्या होगा. इस पर सारे अधिकारियों की बोलती बंद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement