13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटौती से व्यवसाय चौपट

देवघर : शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती से देवघर वासी त्रस्त हैं. लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण रोजमर्रा के काम काज तो प्रभावित हो ही रहे हैं, उद्योग-व्यवसाय भी चौपट हो रहा है. […]

देवघर : शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती से देवघर वासी त्रस्त हैं. लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण रोजमर्रा के काम काज तो प्रभावित हो ही रहे हैं, उद्योग-व्यवसाय भी चौपट हो रहा है. होटल से लेकर हर व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. जेनेरेटर के सहारे पूरा शहर टिका हुआ है.
व्यवसायियों व उद्यमियों में नाराजगी इस कदर है कि अब उन्होंने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को आक्रोशित देवघर टेक्सटाइल्स एंड गारमेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आजाद चौक से पैदल मार्च कर बिजली ऑफिस पहुंचा. बिजली संकट पर नाराजगी जताते हुए व्यवसायियों ने पदाधिकारियों का घेराव किया.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा पिछले पांच-छह महीनों से अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. जिसका असर रोजी-रोजगार पर पड़ रहा है. अधीक्षण अभियंता शुभंकर झा से मिलकर एसोसिएशन के सदस्यों ने परेशानी सुनायी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल एसोसिएशन के सचिव उत्तम कुमार सुराना, अध्यक्ष पंकज पंडित, सुमित जैन, नीरज आदि ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखी.
व्यवसायियों की मांग
किसी भी परिस्थिति में दिन के 12 बजे से रात के 10 बजे तक बिजली उपलब्ध रहे, केबलिंग का काम एक ही फीडर में रोजाना न हो, जसीडीह, रोहिणी, डाबरग्राम, बैजनाथपुर, कॉलेज फीडर में सुचारू रूप से बिजली मिले, बिजली मेंटेनेंस आदि में गुणवत्ता का सामान उपयोग में लाया जाये, केबल आदि में आग लगने पर शीघ्र काम हो.
कहते हैं अधीक्षण अभियंता
केबुल डालने व ट्रांसफाॅर्मर इंस्टाॅलेशन का काम 15 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद अोवरहेड वायर हटा लिया जायेगा. व्यवसायियों की मांग पर अब बाजार क्षेत्र में दिन के 10 बजे से 3 बजे तक शटडाउन लिया जायेगा. साथ ही एक फीडर क्षेत्र में लगातार दो दिन बिजली न काटने का आश्वासन दिया गया है.
डाबरग्राम एक व शिवगंगा फीडर क्षेत्र में छह घंटे कटेगी बिजली
देवघर : अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्य को लेकर 11 केवी डाबरग्राम एक नंबर फीडर क्षेत्र में जहां 6.30 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं शिवगंगा फीडर क्षेत्र सहित बैजनाथपुर एक व दो नंबर फीडर में छह घंटे आपूर्ति नहीं होगी. इस दौरान डाबरग्राम फीडर एक नंदन पहाड़ इलाके में दो ट्रांसफार्मर, कांता इलेक्ट्रिकल्स के समीप एक, भारती होटल के समीप एक और देवघर कॉलेज ग्राउंड के समीप एक-एक ट्रांसफार्मर इंस्टाल किया जायेगा.
इसके कारण जलसार रोड, पटेल चौक, टॉवर चौक व आजाद चौक इलाके में दिन के 10.30 बजे से शाम के पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं दूसरी अोर शिवगंगा फीडर क्षेत्र में चांदनी चौक, फुट ओवरब्रिज इलाके में एलटी केबल खींचने का काम होगा. इस वजह से शिवगंगा इलाका सहित बैजनाथपुर एक व दो नंबर फीडर क्षेत्र के इलाके में दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी जेई रामसुन्दर राम ने दी.
इधर बिजली कटी, उधर स्कूटी चोरी
देवघर : देर शाम भगवान टॉकीज रोड स्थित चित्रावली शोरूम के नीचे से हरे रंग की एक होंडा एक्टिवा स्कूटी (जेएच-21बी/1463) चोरी हो गयी. इस संबंध में एक्टिवा के अॉनर वीरेंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पाते ही नगर थाना के एसआइ एमएस खान सदल-बल पहुंचकर मामले की पड़ताल की.
इसके बाद वाहन संबंधी कागजात के साथ सुबह में थाना में पहुंच कर लिखित शिकायत देने को कहा है. घटना के बाबत वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम के 7.45 बजे से 8 बजे के बीच वे अपने शो-रूम में कुछ सहयोगियों के साथ थे. तभी बिजली कट हो गयी, तो सभी शो-रूम से नीचे आ गये. उसके थोड़ी देर बाद वे वापस शो-रूम में लौट गये. मगर बारिश को देखते हुए जल्द शो-रूम बंद कर घर जाने के लिए बाहर निकले, तो स्कूटी बाइक मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें