Advertisement
माफिया बेखौफ कर रहे बालू उठाव
मधुपुर : बालू उठाव पर रोक के बावजूद बालू माफिया बेखौफ बालू उठाव कर रहे हैं. पतरो नदी के साप्तर घाट पुल के निकट से प्रतिदिन सैकड़ों टरैक्टर अवैध रूप से बालू का मनमाने ढंग से बालू का उठाव किया जा रहा है. पुल के निकट से बालू उठाव करने से पुल का पिलर कमजोर […]
मधुपुर : बालू उठाव पर रोक के बावजूद बालू माफिया बेखौफ बालू उठाव कर रहे हैं. पतरो नदी के साप्तर घाट पुल के निकट से प्रतिदिन सैकड़ों टरैक्टर अवैध रूप से बालू का मनमाने ढंग से बालू का उठाव किया जा रहा है. पुल के निकट से बालू उठाव करने से पुल का पिलर कमजोर होने का खतरा बना रहता है, लेकिन बालू माफिया इन सभी बातों को नजरंदाज कर हर दिन सैकड़ों टैक्टर से बालू उठा रहे हैं. बताया जाता है कि कसाटी व बेलटिकरी घाट के पास बालू निकालने में परेशानी हो रही है.
इसके कारण बालू उठाने वाली कंपनी मनमाने ढंग से दूसरी जगह साप्तर घाट पर नियमित रूप से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक व ट्रैक्टर बालू उठाव कर दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं, जबकि 15 जून से ही नदी से बालू उठाव पर विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी बालू माफिया अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे हैं. कई बार ग्रामीणों ने बालू उठाव का विरोध किया. इसके बाद भी बालू को उठाव किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement