20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अता की पहले जुमे की नमाज

मधुपुर : शहरी समेत ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम भाइयों ने अदब व एहतराम के साथ सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अता की. इमामों ने रमजानुल मोबारक के बारे में बताया. कहा कि रोजा रखने से फितरा, जकात निकालने व अपने जमात नमाज, पंचगाना अदा किये जाने की बात लोगों व बच्चों को समझाया. कहा […]

मधुपुर : शहरी समेत ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम भाइयों ने अदब व एहतराम के साथ सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अता की. इमामों ने रमजानुल मोबारक के बारे में बताया. कहा कि रोजा रखने से फितरा, जकात निकालने व अपने जमात नमाज, पंचगाना अदा किये जाने की बात लोगों व बच्चों को समझाया. कहा कि रमजानुल मोबारक साल के सबसे अफजल महिना है. इस महीने में अल्लाह गुनाहगारों की गुनाह माफ कर देते हैं.

नबी इरशाद फरमाते हैं कि रमजानुल मोबारक के हर सब असमानुल सुबहे सादीक तक मोनादिये नेदा करता है. अल्लाह रमजानुल मोबारक की हर सुब में इफ्तार के वक्त 60 हजार गुनाहगारों को दोजक से आजाद फरमा देता है और रमजान के जुमे के हर घड़ी 10 लाख गुनाहगारों की मगफिरत करता है. नबी इरशाद फरमाते हैं कि रमजानुल मोबारक के हर वक्त, हर घड़ी इबादत की है और लोग काफी अहदो एहतराम के साथ करें.

खुदा को याद कर पूरे महीने करें नेकियां
मौलाना ताजुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस्लामी साल के 12 महीनों में रमजान पाक का महीना है. जिस तरह आग सोने को जला कर उसे चमकदार बना देता है. उसी तरह इस महीने की नेकियां और इबादत मुसलमानों को गुनाहों से पाक साफ कर देती है. उन्होंने कहा कि खुदा को याद कर नेकियां करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें