बैठक छोड़ कर चली आयी बीडीओ
Advertisement
बीडीओ ने विधायक प्रतिनिधि पर प्राथमिकी के लिए लिखा पत्र
बैठक छोड़ कर चली आयी बीडीओ सारठ : प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक में बीडीओ निशा कुमारी सिंह व विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह के बीच नोकझोंक हो गयी. इसके बाद बीडीओ अचानक बैठक छोड़कर बाहर चली आयी. बीडीओ ने बीस सूत्री की बैठक बाधित करने का […]
सारठ : प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक में बीडीओ निशा कुमारी सिंह व विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह के बीच नोकझोंक हो गयी. इसके बाद बीडीओ अचानक बैठक छोड़कर बाहर चली आयी. बीडीओ ने बीस सूत्री की बैठक बाधित करने का आरोप लगाते हुए विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है. विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने पीएम आवास आवंटन में हो रही अनियमितता व नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का उद्घाटन होने के बाद गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल उठाये.
कहा गया कि जब भवन निर्माण हो रहा था उसी समय कई बार गुणवत्ता की शिकायत की गयी. लेकिन, किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. इधर, बीडीओ ने कहा कि भवन के उद्घाटन का एक पखवारा बीतने पर गुणवत्ता पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इसे लेकर बीडीओ व विधायक प्रतिनिधि में कहासुनी हो गयी. थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि बीडीओ का पत्र प्राप्त हो चुका है. मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जायेगा.
बैठक में सदस्य संजय साह, देबू पोद्दार, दारोगा मुर्मू, मौलाना अली अशरफ, संजय मेहरा, एइ सूर्य प्रकाश चौधरी, जेइ कार्यानंद शर्मा, बीटीएम शशांक शेखर, सीआइ सदानंद देव, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ धनंजय, महिला पर्यवेक्षिका सीता रानी, अनिता कुमारी आदि थी.
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नहीं हो सकी चर्चा
बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय ने कहा कि बैठक में बीडीओ का रवैया असहयोगात्मक रहा. जिस कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दाें पर चर्चा नहीं हुई. रघुनंदन सिंह कृषि मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बैठक के लिए नामित थे. इसके बाद भी बैठक पूरी नहीं हुई.
किया गया अभद्र व्यवहार
बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने कहा कि बैठक में रघुनंदन सिंह बैठने के योग्य नहीं थे. भरी बैठक में जवाब तलब कर बैठक बाधित किया गया. इसकी लिखित शिकायत एसपी से भी करेंगे. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है
कृषि मंत्री ने किया नामित
विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने कहा कि 17 मई को ही कृषि मंत्री ने आज के बैठक के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में नामित किया था. बीडीओ के खिलाफ सूचना का अधिकार के लिए पत्राचार किया गया है. यह अभी राज्य सूचना में है. पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बीडीओ ने फंसाने का प्रयास किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement