8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से ऑनलाइन वारंट व सम्मन पर होगी कार्रवाई

पुलिस सम्मन, वारंट, इश्तेहार व कुर्की का तामिला होने पर कर सकेगी ऑनलाइन रिपोर्ट प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय की होगी बचत दूसरे चरण में जिले के अन्य थानों को भी जोड़ा जायेगा देवघर : नगर थाना सीधे जिला अभियोजन कार्यालय से जुड़ गया. इस सिस्टम का शुभारंभ सोमवार को अभियोजन कार्यालय से एसपी एनके […]

पुलिस सम्मन, वारंट, इश्तेहार व कुर्की का तामिला होने पर कर सकेगी ऑनलाइन रिपोर्ट
प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय की होगी बचत
दूसरे चरण में जिले के अन्य थानों को भी जोड़ा जायेगा
देवघर : नगर थाना सीधे जिला अभियोजन कार्यालय से जुड़ गया. इस सिस्टम का शुभारंभ सोमवार को अभियोजन कार्यालय से एसपी एनके सिंह व डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर ने किया. इसके तहत नगर थाने में पुलिस पदाधिकारी कोर्ट से जारी हुए सम्मन, वारंट, इश्तेहार व कुर्की को ऑनलाइन प्रिंट निकालकर अग्रेतर कार्रवाई करेंगे. सम्मन, वारंट, इश्तेहार व कुर्की का तामिला होने पर उसका स्कैन कर फिर ऑनलाइन रिपोर्ट कर देंगे, जो अभियोजन कार्यालय द्वारा कोर्ट भेज दिया जायेगा.
पहले चरण में इस सिस्टम से नगर थाने को जोड़ा गया. वहीं दूसरे चरण में जिले के सभी थानों को अभियोजन कार्यालय से जोड़ कर ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चार्जसीट दायर कर पुलिस पदाधिकारी द्वारा केस का ट्रायल कोर्ट से कराया जाता है, तो कोर्ट गवाहों को नोटिस, वारंट तथा अभियुक्तों पर भी वारंट, नोटिस व सम्मन जारी करती है.
कोर्ट से जारी नोटिस, वारंट व सम्मन अभियोजन कार्यालय पहुंचता है, जो संबंधित थाने को भेज कर कार्रवाई करायी जाती है. पहले प्रक्रिया मैनुअल चलती थी, जिससे समय अधिक लगता था. केस ट्रायल में इससे विलंब होता था. इस सिस्टम को ऑनलाइन करने को लेकर उच्च न्यायालय से सहमति प्राप्त है. अभियोजन कार्यालय व नगर थाना के ऑनलाइन करने के बाद यूजर आइडी व पासवर्ड नगर थाने के सीसीटीएनएस को उपलब्ध कराया गया. यूजर आइडी-पासवर्ड डालने से अभियोजन कार्यालय के साथ नगर थाने का सीसीटीएनएस कनेक्ट हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें