17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के चार युवकों ने सूरत के व्यापारी से ठगे 48 लाख

सूरत के कपड़ा व्यापारी के यहां दीपक करता था काम अधिक बिक्री दिखाकर व्यापारी को लिया विश्वास में अन्य साथियों को फर्जी ग्राहक बनाकर उठा लिये 48 लाख के कपड़े सूरत के ही अन्य प्रतिष्ठान में कपड़ा बेचकर हुए थे फरार काफी दिनों तक प्रतिष्ठान नहीं पहुंचने पर सूरत के व्यापारी को हुआ शक दर्ज […]

सूरत के कपड़ा व्यापारी के यहां दीपक करता था काम

अधिक बिक्री दिखाकर व्यापारी को लिया विश्वास में
अन्य साथियों को फर्जी ग्राहक बनाकर उठा लिये 48 लाख के कपड़े
सूरत के ही अन्य प्रतिष्ठान में कपड़ा बेचकर हुए थे फरार
काफी दिनों तक प्रतिष्ठान नहीं पहुंचने पर सूरत के व्यापारी को हुआ शक
दर्ज कराया था मामला
मधुपुर : गुजरात के सूरत स्थित कपड़ा व्यापारी से फर्जी तरीके से लाखों का कपड़ा व हजारों की नकदी लेकर ठगी के मामले में सूरत पुलिस ने मधुपुर के बुढैय व कदमातरी में छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा है. पकड़ा गया दीपक गोस्वामी धनबाद जिला के झरिया गेट नंबर चार के पास का रहने वाला है. वह सूरत के कपड़ा व्यापारी राजेश कसत के प्रतिष्ठान में महीनों से काम करता था. दीपक ने प्रतिष्ठान में अत्यधिक बिक्री दिखाकर व्यापारी को विश्वास में लिया. फिर, झरिया के ही अपने साथियों नदीम, सोनू व आकाश को फर्जी तरीके से व्यापारी बनाकर प्रतिष्ठान से 48 लाख रुपये के कपड़े उठा लिये व सूरत के ही अलग-अलग प्रतिष्ठान में बेच डाले.
बेचे गये कपड़ों से मिली राशि को लेकर वे वहां से फरार हो गये. इसके बाद दीपक कदमातरी स्थित ससुराल में रहने लगा. काफी दिनों बाद भी जब दीपक प्रतिष्ठान वापस नहीं लौटा तो व्यापारी को शक हुआ तो सूरत के ही अन्य कपड़ा प्रतिष्ठान में पता लगाया. तब जाकर राजेश कसत को ठगी होने का एहसास हुआ. उन्होंने फौरन स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला करीब तीन महीने पुराना है.
अनुसंधान के क्रम में ही सूरत पुलिस को दीपक के अन्य साथियों की संलिप्तता का पता चला. पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी कर रही है.
कहते हैं इंस्पेक्टर इंचार्ज
मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तकरीबन 50 लाख गबन का मामला है. मधुपुर पुलिस के सहयोग से बुढैय व कदमातरी से दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
दूसरे ठगी के मामले भी एक गिरफ्तार
सूरत के ही एक और व्यापारी के प्रतिष्ठान से लाखों के सामान व नकदी लेकर फरार होने के मामले में सूरत पुलिस ने बुढैय में छापेमारी की. पुलिस ने यहां से दिलमोहन सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. दिलमोहन भी सूरत के व्यवसायी कमल भाई के प्रतिष्ठान में काम करता था. इसी बीच वह प्रतिष्ठान से तांबा समेत तीन लाख का कीमती सामान व 80 हजार नकद लेकर फरार हो गया. इसे लेकर सूरत में मामला दर्ज किया गया था. दिलमोहन को भी ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस सूरत ले जायेगी. दोनों मामलों में मधुपुर पहुंची सूरत पुलिस की टीम में इंस्पेक्टर डीएन राठौर व तीन सदस्यीय पुलिस शामिल थी. छापेमारी के दौरान मधुपुर पुलिस ने भी भरपूर सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें