Advertisement
देवघर : इस स्टेशन से आपकी ट्रेन मिस होनी तय है
परेशानी. देवघर स्टेशन में पूछताछ काउंटर की व्यवस्था नहीं देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के जसीडीह-दुमका मुख्य रेल खंड में स्थित देवघर स्टेशन से अगर आप ट्रेन पकड़ने की सोच रहे हैं, तो ट्रेन की जानकारी लेने के लिए स्टेशन आना होगा. परेशानी यहां खत्म नहीं होती है. स्टेशन में भी कोई रेलकर्मी जानकारी दे […]
परेशानी. देवघर स्टेशन में पूछताछ काउंटर की व्यवस्था नहीं
देवघर : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के जसीडीह-दुमका मुख्य रेल खंड में स्थित देवघर स्टेशन से अगर आप ट्रेन पकड़ने की सोच रहे हैं, तो ट्रेन की जानकारी लेने के लिए स्टेशन आना होगा. परेशानी यहां खत्म नहीं होती है. स्टेशन में भी कोई रेलकर्मी जानकारी दे तो ठीक, नहीं तो ट्रेन के इंतजार में बैठे रहिए.
इसकी वजह है कि न तो देवघर स्टेशन में पूछताछ काउंटर की व्यवस्था है और न ही टेलीफोन सेवा उपलब्ध है. इससे देवघर स्टेशन से यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छह साल पहले शुरू हुआ था स्टेशन : जसीडीह-दुमका रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुए छह साल बीत चुके हैं, बावजूद देवघर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. देवघर स्टेशन पर आजतक पूछताछ काउंटर नहीं बनाया गया है. इंटरनेट के माध्यम से लोकल ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को मिल पाती है.
यात्रियों ने इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है, बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है. चलती है छह जोड़ी ट्रेन : देवघर स्टेशन होते हुए छह जोड़ी ट्रेन चलती है. जिसमें दो एक्सप्रेस ट्रेन दुमका- रांची एक्सप्रेस व देवघर-रांची इंटरसिटी शामिल है. इसके अलावा चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलती है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर स्टेशन से प्रतिदिन लगभग पांच सौ यात्रियों का आवागमन होता है, इससे रेलवे को लगभग 15 से 20 हजार रुपये की आय भी होती है. बावजूद यात्रियों की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है
लोकल ट्रेनों की इंटरनेट पर भी नहीं मिलती जानकारी
जसीडीह-दुमका मुख्य रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी इंटरनेट से मिल जाती है, लेकिन लोकल ट्रेनों की जानकारी नहीं मिलती है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है. अगर देवघर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है, तो पहले स्टेशन जाकर ट्रेन की जानकारी लेनी होगी. ट्रेन का समय स्टेशन पर कब है, ओर कब आ रही है.
क्या कहते है पीआरओ
रेल यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए स्टेशन पर पदस्थापित रेलकर्मियों को ट्रेनों की जानकारी देने को कहा गया है. साथ ही आगे यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था की जायेगी.
-आर मित्रो, पीआरओ, आसनसोल डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement