देवघर/विद्यासागर : देवघर व जामताड़ा जिले की पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में कुल 12 साइबर आरोपितों को पकड़ा है. देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस द्वारा चलायी गयी छापेमारी में साइबर आरोपित असनबहियारी निवासी विकास कुमार राणा, नया धनवे निवासी राजेंद्र राणा, दोंदिया कुरुवा निवासी मनीर अंसारी व सोनारायठाढ़ी निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
इन आरोपितों के पास से आठ मोबाइल,11 सीमकार्ड, चार बाइक, विभिन्न बैंकों के सात पासबुक, एक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड, बिग बाजार का स्मार्ट कार्ड व नकद 1360 रुपये बरामद किये गये. उधर, जामताड़ा के साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र से आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से छह व सीताकांटा गांव से दो साइबर आरोपित गिरफ्तार किये गये. इन सभी को साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया गया. पिंडारी गांव के मो तालिब रजा, शहजाद अंसारी, कलीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, इकबाल अंसारी,
देवघर व जामताड़ा से…
मुस्ताक अंसारी और सीताकाटा गांव के बंटी कुमार दास, विजन कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के पास से दो बाइक, एक एलइडी टीवी, 21 मोबाइल सहित सीम कार्ड बरामद किया गया है. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ जारी है. साइबर डीएसपी ने कहा कि अभी पूछताछ जारी है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी जायेगी.
सोनारायठाढ़ी में जब्त : आठ मोबाइल, 11 सीमकार्ड, चार बाइक, विभिन्न बैंकों के सात पासबुक, एक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड, बिग बाजार का एक स्मार्ट कार्ड व नकद 1360 रुपये
जामताड़ा में जब्त : दो बाइक, एक एलइडी टीवी, 21 मोबाइल व सीम कार्ड
देवघर में पकड़े गये
सोनारायठाढ़ी पुलिस ने असनबहियारी निवासी विकास कुमार राणा, नया धनवे निवासी राजेंद्र राणा, दोंदिया कुरुवा निवासी मनीर अंसारी व सोनारायठाढ़ी निवासी शमीम अंसारी को पकड़ा
जामताड़ा में गिरफ्तार
जामताड़ा साइबर डीएसपी ने पिंडारी गांव के मो तालिब रजा, शहजाद अंसारी, कलीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, इकबाल अंसारी, मुस्ताक अंसारी और सीताकाटा गांव के बंटी कुमार दास, विजन कुमार दास को पकड़ा