17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल गया रिखिया थाना, थानेदार की पोस्टिंग

नये थाना में सोमवार को एसपी करेंगे बैठक देवघर : जिले के 16वां थाना के रूप में रिखिया थाना खुल गया है. रिखिया थाना में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पहले थाना प्रभारी के रूप में एसआइ अभिनंदन कुमार की पोस्टिंग की है. नये थानेदार अभिनंदन कुमार ने रिखिया पिकेट भवन में पहले रिखिया थाना […]

नये थाना में सोमवार को एसपी करेंगे बैठक

देवघर : जिले के 16वां थाना के रूप में रिखिया थाना खुल गया है. रिखिया थाना में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पहले थाना प्रभारी के रूप में एसआइ अभिनंदन कुमार की पोस्टिंग की है. नये थानेदार अभिनंदन कुमार ने रिखिया पिकेट भवन में पहले रिखिया थाना प्रभारी का रूप में योगदान लिया. रिखिया थाना क्षेत्र में कुल आठ पंचायत के 128 गांव है. देश-विदेश से रिखिया आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रिखिया थाना को अहम माना गया है. मोहनपुर थाना से आठ पंचायतों की दूरी काफी होने की वजह से सुरक्षा में कठिनाई हो रही थी. सीमावर्ती क्षेत्र रढ़िया समेत कई गांवों नक्सली प्रभावित रहा है. यह थाना खुलने से लोगों को भी सुविधा होगी.
थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता के साथ तालमेल स्थापित कर क्राइम कंट्रोल पर रहेगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा. सोमवार को पुलिस अधीक्षक थाना परिसर में मुखिया समेत गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक करेंगे.
फैक्ट फाइल
तत्काल रिखिया आश्रम रोड पर पिकेट में खुला रिखिया थाना
आठ पंचायतें व 128 गांव होंगे रिखिया थाना में
25 वर्षों से हो रही थी थाने की मांग
80 हजार की आबादी होगी थाने के दायरे में
लोगों ने कहा : वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, सुरक्षित होगा इलाका
सरकार ने करीब 25 वर्ष पुरानी मांग पूरी की है. रिखिया थाना खुलने से यह इलाका सुरक्षित होगा. अब आम लोगों को लंबी दूरी तय कर मोहनपुर थाना नहीं जाना पड़ेगा. पुलिस को जनता को सहयोग निश्चित रूप से मिलेगा.
– मिथिलेश सिन्हा, 20 सूत्री अध्यक्ष व रिखिया निवासी
रिखिया थाना खुलने से पुलिस की गतिविधियां अब अधिक होगी. इससे क्राइम कंट्रोल होगा. महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी. रिखिया एक सेंटर प्वाइंट है, यहां थाना खुलने से लोगों को सुरक्षा मिलेगी.
– उषा देवी, मुखिया, ताराबाद
हमलोग कई वर्षों से रिखिया थाना की मांग कर रहे थे. निश्चित रूप से यह सरकार ने पब्लिक के हित में निर्णय लिया है. अब जल्द रिखिया में थाना भवन बनायी जाये. पुलिस को जनता का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
-पप्पू राव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष व रिखिया निवासी
इन पंचायतों के गांव होंगे रिखिया थाना में
बारा, रढ़िया, नया चितकाठ, बीचगढ़ा, बंका, ताराबाद, मलहारा, सरासनी समेत नगर निगम क्षेत्र के पुनसिया व महेशमारा मुहल्ला को नये रिखिया थाना के अधीन शामिल किया गया है.
रिखिया थाना खुलने से इलाके में सुरक्षा बढ़ेगी. रिखिया इलाके में प्रमुख धार्मिक स्थल है, अब सुरक्षा के प्रति लोग आश्वास्त रहेंगे. पंचायत के स्तर से पुलिस को पूर्ण सहयोग किया जायेगा.
– अमर पासवान, मुखिया, सरासनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें