बीडीओ ने एक सप्ताह में आवास पूरा करने का दिया निर्देश
Advertisement
लापरवाही पर दर्ज होगी प्राथमिकी
बीडीओ ने एक सप्ताह में आवास पूरा करने का दिया निर्देश बीएलओ को एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने का निर्देश मनरेगा में मजदूरों के नियमित भुगतान का दिया निर्देश देवीपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा की साप्ताहिक व बीएलओ की बैठक प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी की अध्यक्षता में की गयी. बीडीओ कौशल कुमार […]
बीएलओ को एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने का निर्देश
मनरेगा में मजदूरों के नियमित भुगतान का दिया निर्देश
देवीपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा की साप्ताहिक व बीएलओ की बैठक प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी की अध्यक्षता में की गयी. बीडीओ कौशल कुमार ने मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि जितने भी प्रधानमंत्री आवास लंबित पड़े हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरा करें, नहीं तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सभी बीएलओ से कहा कि एंड्रॉयड फोन से कार्य करें.
जिनके पास नहीं है, वे जल्द से जल्द खरीद लें, अन्यथा उन्हें कार्य से वंचित कर उनकी जगह पर दूसरे बीएलओ का चयन कर लिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ प्रहलाद राय, प्रभारी बीपीओ विवेक कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी अंजुला वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी महावीर मंडल, कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद यादव, दीप शिखा, कौशल किशोर, अजय कुमार, मुखिया बबलू पासवान के अलावा मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement