10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारगोमुंडा पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड

मधुपुर / मारगोमुंडा: मारगोमुंडा के टीटीचापर गांव में बुधवार की सुबह अचानक 18 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हाथियों के गांव पहुंचने की जानकारी पर कई लोग घर से निकल कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भी हाथियों के झुंड को देखने के […]

मधुपुर / मारगोमुंडा: मारगोमुंडा के टीटीचापर गांव में बुधवार की सुबह अचानक 18 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हाथियों के गांव पहुंचने की जानकारी पर कई लोग घर से निकल कर इधर-उधर भागने लगे. वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भी हाथियों के झुंड को देखने के लिए गांव में जमा हो गये. बताया जाता है कि हाथियों के झुंड में 15 बड़े व तीन छोटे हाथी हैं. वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव राजक ने बताया कि हाथियों का झुंड गिरिडीह जिले की ओर से मारगोमुंडा प्रखंड के टीटीचापर पहुंचा.
इसके बाद हाथियों का झुंड मधुपुर प्रखंड के घघरजोरी पंचायत के नैयाडीह व राजदाहा के बीच सुरंगी पहाड़ के जंगल में पहुंच गया. वहां दिन भर डेरा जमाये रखा. घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में वन रक्षकों की दस सदस्यीय टीम गांव पहुंची. हाथियों ने किसी के घर को क्षति नहीं पहुंचायी है. धान के खलिहान में मामूली क्षति पहुंचायी है. इस बीच भीड़ कोे देख कर कई बार हाथियों ने लोगों को दौड़ाया भी. वन विभाग के लोगों ने हाथियों को भगाने के लिए पटाखे छोड़े. वन विभाग फिलहाल हाथियों पर नजर रखे हुए है.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि हाथियों का झुंड शांत है. किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है. शाम को इस इलाके से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें जामताड़ा जिला में प्रवेश करा दिया जायेगा. वन विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है. मौके पर कंतलाल शर्मा, मंटू रवानी, प्रकाश रवानी, चंद्रमौलेश्वर दास आदि वन रक्षित मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें