10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17वें पुस्तक मेला: तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक तिलक के नाम समर्पित होगा मेला

देवघर:P बुधवार की देर शाम रेड रोज स्कूल परिसर में पुस्तक मेला आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता युधिष्ठिर राय ने की. बैठक में 17वें पुस्तक मेला 20 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित करने के साथ अोड़िशा के प्रो चक्रधर त्रिपाठी को भाषा सेतु व नेपाल के साहित्य प्रेमी को साहित्य सेतु सम्मान […]

देवघर:P बुधवार की देर शाम रेड रोज स्कूल परिसर में पुस्तक मेला आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता युधिष्ठिर राय ने की. बैठक में 17वें पुस्तक मेला 20 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित करने के साथ अोड़िशा के प्रो चक्रधर त्रिपाठी को भाषा सेतु व नेपाल के साहित्य प्रेमी को साहित्य सेतु सम्मान दिया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार बाल गंगाधर तिलक के स्वाधीनता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार का शतवार्षिकी है. इसलिए 17वां पुस्तक मेला स्वतंत्रता सेनानी तिलक को समर्पित होगा. मेला का अलग-अलग मंच दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी राधिका प्रसाद खवाड़े, स्व गौरी शंकर राय व प्रो राम नारायण राय के नाम पर होगा.

दीपिका कुमारी के भी भाग लेने की संभावना
मेला में झारखंड की ब्रांड अबेंसडर सह धनुरधर दीपिका कुमारी के भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा देवघर के युवाअों को मोटिवेट करने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
मेले में होंगे अलग-अलग कार्यक्रम
मेला में राष्ट्रीय बालिक दिवस, नेताजी जयंती, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा लाला लाजपत राय की जयंती विशेष तौर पर मनाये जाने का फैसला लिया गया. यूथ आइकन सुपर-30 के आनंद को विशेष सम्मान दिया जायेगा.
बैठक में ये शामिल थे
बैठक में उपाध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह, डॉ सुभाष चंद्र राय, बादल चंद्र गोराईं, मोतीलाल द्वारी, आलोक मल्लिक, राजेश रंजन सिंह, एसपी सिंह, आरसी सिन्हा, डॉ रामचंद्र राय, राकेश राय, पवन टमकोरिया, अतिकुर्र रहमान, धर्मेंद्र देव, अजित केसरी, पंकज भदौरिया, रौशन मिश्र, राजिकशोेर राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें