देवघर: गोड्डा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. शनिवार से जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में पठन-पाठन बहाल हो जायेगा. कई निजी स्कूलों में आज शुक्रवार से पठन-पाठन शुरू हो गया. देवघर कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में वर्ग कक्ष सहित कार्यालय का कामकाज निर्धारित समय दिन के 10 बजे से शुरू होगा.
वहीं एएस कॉलेज में वर्ग कक्ष का संचालन सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा. विभिन्न स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया के साथ-साथ कॉलेजों में स्नातक खंड तीन का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द ही विभिन्न कॉलेजों के लिए अधिसूचना जारी किये जायेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार गैर सरकारी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल कार्डधारियों के बच्चों का दाखिला भी जोर पकड़ने लगेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर द्वारा अबतक एक दर्जन से अधिक आवेदन को नामांकन के लिए अग्रसारित किया गया है. इधर, देवघर के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.