नयी दिल्ली के सड़क परिवहन मंत्रालय के कक्ष में केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को संताल परगना खासकर गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इलाके जो भागलपुर से भी जुड़े हैं, की लंबित सड़क व सिंचाई योजनाओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी थी. इस बैठक में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रालय के सलाहकार बीएन सिंह, झारखंड के मुख्य अभियंता (पथ निर्माण) मुकेश कुमार समेत दर्जन भर से अधिक अधिकारी उपस्थित थे. यह बैठक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर बुलायी गयी थी.
Advertisement
देवघर-बासुकिनाथ फोन लेन व देवघर रिंग रोड जल्द बनेगा
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन व जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने संताल परगना की सड़क और सिंचाई योजनाओं की बंद पड़ी फाइलों को खोल दिया है. देवघर और गोड्डा समेत भागलपुर से जुड़ी पांच ऐसी योजनाओं की फाइल सोमवार को खुली, जो पिछले 38 सालों से बंद थी. इन पांचों योजनाओं को 1978 में […]
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन व जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने संताल परगना की सड़क और सिंचाई योजनाओं की बंद पड़ी फाइलों को खोल दिया है. देवघर और गोड्डा समेत भागलपुर से जुड़ी पांच ऐसी योजनाओं की फाइल सोमवार को खुली, जो पिछले 38 सालों से बंद थी. इन पांचों योजनाओं को 1978 में केंद्रीय जल आयोग ने अपनी मंजूरी दी थी. श्री गडकरी ने गंगा नदी पर साहिबगंज में पुल बनाने का काम जनवरी से शुरू कराने का निर्देश दिया.वहीं बटेश्वर रेल पुल का शिलान्यास अगले वित्तीय वर्ष में करने की डेट लाइन तय कर दी है.
केंद्रीय मंत्री के निर्देश
संताल परगना में सिंचाई योजनाओं की हालत बदतर है. इसमें सुधार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री जल्द से जल्द चांदन डैम के बिहार के मुख्यमंत्री और सिद्धेश्वरी डैम के लिए पश्चिम बंगाल के के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर दोनों डैम को बनवाने का काम शुरू करवाये.
पांच सिंचाई योजनाएं जिसमें कालीपुर, भुरमुरी, जमुनिया, बांसलोई योजनाएं का डीपीआर केंद्रीय जल आयोग अगस्त 2018 तक तैयार करें. यह योजनाएं उन 31 योजनाओं में शामिल हैं, जिसका डीपीआर बनना है.
साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल बनाने का काम जल्द शुरू करवायें, दिसंबर तक तमाम परेशानियों को खत्म करने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है.
बटेश्वर सड़क व रेल पुल के लिए संयुक्त सर्वे करवा कर अगले वित्तीय वर्ष में इसका शिलान्यास करवाना तय करें.
राज्य सरकार को भिरखीबाद से देवघर का एनएच 114ए का काम तुरंत एल वन कांट्रेक्टर से करवाना है. राज्य सरकार ने इस रोड का ठेका एल वन को नहीं देकर एल टू कांट्रेक्टर को दे दिया था, जिससे यह मामला कोर्ट में चला गया और पूरा प्रोजेक्ट लंबित हो गया था.
देवघर-बासुकिनाथ फोन लेन के साथ देवघर का पूरा रिंग रोड बनेगा. मधुपुर-जामताड़ा और गोड्डा-पाकुड़ का एनएच का काम 2018 में शुरू करना है. डीपीआर तुरंत फाइनल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement