देवघर : नगर थाना के बगल स्थित सरकारी बस स्टैंड परिवहन कार्यालय मोड़ के समीप दुकान में नो इंट्री टूटने के पूर्व ट्रक लगाकर अंडा उतारा जा रहा था. उसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और ट्रक को थाना ले जाने लगे. दुकानदारों ने इसका विरोध किया. घटना के दौरान दुकानदार व पुलिस आपस में उलझ गये. मामला काफी बढ़ गया. इसकी जानकारी पाकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार अन्य पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे और जुर्माना करने की बात कहते हुए सभी को थाना लाया.
दुकानदार इरफान व ग्राहक आरिफ ने पुलिस पर पिटाई कर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इधर पुलिस का कहना है कि उनलोगों को दुकानदारों ने अंदर में बंद करने का प्रयास किया. पूरा घटनाक्रम दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना के बाद दुकानदार इरफान व ग्राहक आरिफ के परिजन भी उत्तेजित होकर थाना पहुंचे. इरफान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने डंडे से पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया. आरिफ ने भी अपने पैर में डंडे का दाग दिखाते हुए
कहा उसे भी पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय नगर थाना पहुंचे. रात 12 बजे तक नगर थाना प्रभारी के कक्ष में दोनों पक्षों जमे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. थाना प्रभारी का कहना है कि नो इंट्री में घुसे ट्रक को फाइन किये जाने में दुकानदारों ने पुलिस के साथ बकझक की है.