सारठ बाजार : आस्था के महापर्व छठ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बाजार में रौनक देखी जा रही है. सोमवार को बामनगामा में संताल परगना स्वच्छता प्रभारी संतोष तिवारी एवं उनके युवा साथियों ने छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए घाट की सफाई की. इसके अलावा विभिन्न छठ घाटों की सफाई स्थानीय युवाओं ने की.
मौके पर राजीव तिवारी, शिवशंकर तिवारी, श्रीकांत तिवारी, कुंदन पांडेय, सूरज मिश्रा, कमल तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.देवीपुर प्रतिनिधि के अनुसार. मुख्यालय स्थित छठ घाटों की सफाई स्थानीय प्रशासन की ओर से नहीं की जाती है. लोग घाटों की सफाई अपने हर साल की जाती है.