देवघर : दीपावली की रात करीब एक बजे शिवगंगा लेन में जसीडीह थाना क्षेत्र के मालेडीह निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि प्रदीप अपने साला विश्वनाथ मिश्र लेन निवासी विजय मिश्र के साथ बाबा मंदिर जा रहा था, तभी अन्य लोगों के साथ जुआ खेल रहे सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस ने कमर से पिस्तौल निकाल कर प्रदीप की छाती में गोली मार दी. गोली लगते ही प्रदीप घटनास्थल पर गिर पड़ा.
Advertisement
शिवगंगा लेन में युवक की गोली मार कर हत्या
देवघर : दीपावली की रात करीब एक बजे शिवगंगा लेन में जसीडीह थाना क्षेत्र के मालेडीह निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि प्रदीप अपने साला विश्वनाथ मिश्र लेन निवासी विजय मिश्र के साथ बाबा मंदिर जा रहा था, तभी अन्य लोगों के साथ जुआ […]
साला ने सदर अस्पताल पहुंचाया : इसके बाद वहां मौजूद बालाजी खवाड़े, चंदन मिश्रा व विष्णु मिश्र की मदद से साला ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गयी. डॉक्टर की सूचना पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआइ जयदीप टोप्पो, एएसआइ पीएन पाल, प्रमोद कुमार, एसके वाजपेयी व रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. बाद में मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय भी अस्पताल पहुंचे व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली.
श्रम मंत्री भी पहुंचे सदर अस्पताल : सुबह करीब नौ बजे श्रम मंत्री राज पलिवार भी सदर अस्पताल आये और घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
शिवगंगा लेन में युवक…
बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये. बच्चों को पढ़ाने के लिए वे यहां विश्वनाथ मिश्रा लेन स्थित ससुराल में ही रहते थे. घटना के पूर्व खाना खाने के बाद प्रदीप अपने साला विजय के साथ काली पूजा देखने श्मशान काली मंदिर गये थे. वहां से पूजा करने दोनों मंदिर जा रहे थे. उसी क्रम में शिवगंगा लेन में घटना हो गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
मंदिर जाने के क्रम में सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस ने मारी गोली
दीपावली की रात करीब एक बजे की घटना
जसीडीह के मालेडीह का रहनेवाला था प्रदीप
पांडेय बॉस सहित बंपास टाउन निवासी रवींद्र सिंह व उसके पुत्र आशुतोष सिंह को बनाया गया आरोपित
सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री राज पलिवार, परिजनों से मिल कर जताया शोक
साला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
साला विजय मिश्र ने भादवि की धारा 302, 120बी, 27 आर्म्स एक्ट के तहत सौरभ पलिवार उर्फ पांडेय बॉस सहित बंपास टाउन निवासी रवींद्र सिंह व उसके पुत्र आशुतोष सिंह के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि संत जेवियर के बाउंड्री विवाद में रवींद्र व आशुतोष ने सौरभ से प्रदीप की हत्या करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस छापेमारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement