देवघर : बुधवार की सुबह जमीन विवाद में दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल फाल्गुनी यादव के सिर में जहां गंभीर जख्म हैं, वहीं उनकी पत्नी अजोला देवी की हथेली व शरीर में गंभीर चोटें लगी है.
स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उन दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी फाल्गुनी का सिटी स्कैन कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
अजोला देवी का सदर में ही इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल अजोला ने बताया कि आज सुबह अपने खेत में सब्जियां देख रहे थे, तभी भैंसुर व उनके लड़के ने खेत में घुस कर सब्जियाें की फसल बर्बाद करने लगा. विरोध करने पर वे लोग खेत में घुस आये अौर फरसा, रड व डंडे से वार कर बुरी तरह से मेरे पति व मुझे जख्मी कर दिया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने पति को बड़े अस्पताल में इलाज कराने की बात कही है.