देवघर : जिला प्रशासन की ओर से कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए जमीन दखल करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार को जमीन खाली कराने गयी प्रशासन की टीम पर ‘दिल मांगे मोर’ ढाबा के मालिक, उनके भाई व वहां काम करनेवाले कर्मियों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
इसमें एसडीपीअो के बॉडीगार्ड माइकल सोरेन का सिर फट गया, जबकि मोहनपुर सीअो राकेश कुमार के चालक झालर गांव निवासी दिलीप तुरी तथा जमुई निवासी जेसीबी चालक सुबोध कुमार सिंह व एक अन्य जेसीबी चालक राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान मोहनपुर सीअो का वाहन भी पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हो गया. इस क्रम में ढाबा संचालक रवि रंजन प्रसाद को भी चोटें लगी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. हंगामे के बीच प्रशासन ने ढाबा को खाली करा कर तोड़ भी दिया. इस मामले में वहां दंडाधिकारी के रूप में तैनात मोहनपुर के सीओ राकेश कुमार तिवारी ने कुंडा थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें ढाबा मालिक रविरंजन समेत नौ नामजद अौर 15 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपित बनाया गया है. उन पर नाजायज मजमा लगाने, जानलेवा हमला करते हुए तीन चालकों, पदाधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों को घायल करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सीअो के वाहन अौर दो जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है.
कैसे बढ़ी बात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे समेत प्रशासनिक टीम कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल मांगे मोर ढाबा के समीप गयी. वहां आसपास की जमीन को खाली कराने के बाद उन लोगों ने ढाबा की जमीन को खाली करने का निर्देश दिया. इस दौरान ढाबा संचालक रवि रंजन प्रसाद व उसके घर की महिलाओं ने जमीन के बदले मुआवजा न मिलने का कारण बताते हुए जमीन से दखल छोड़ने व ढाबा खाली करने से इनकार कर दिया. इस बीच अपर समाहर्ता के निर्देश पर कई सरकारी कर्मी ढाबा की अोर बढ़े. जैसे से कर्मी बढ़े उन लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
सूचना पाकर पहुंचे एसडीअो
इस बीच घटना की जानकारी पा देवघर एसडीओ राम निवास यादव भी वहां पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद को समझाने का प्रयास किया. जब वो नहीं मानीं तब प्रशासनिक टीम ने सख्ती बरती और जेसीबी चालक को उक्त ढाबा वाली जमीन को समतल बनाने का निर्देश दिया. और फिर ढाबा को तोड़ दिया गया.
ये पदाधिकारी शामिल थे
अभियान में प्रशिक्षु आइएएस करण सत्यार्थी, एसडीपीअो दीपक पांडेय, मोहनपुर सीअो राकेश कुमार तिवारी, देवघर सीअो जयवर्द्धन कुमार, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत पुलिसकर्मी शामिल थे.
सीअो के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी
हवाई अड्डा की जमीन अधिग्रहण मामले में मोहनपुर सीअो राकेश कुमार तिवारी के बयान पर रविवार की शाम कुंडा थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. ढाबा मालिक रविरंजन समेत नौ नामजद अौर 15 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपित बनाया गया है. अारोपितों पर नाजायज मजमा बनाने, जानलेवा हमला करते हुए तीन चालकों, पदाधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों को घायल करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सीअो के वाहन अौर दो जेसीबी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है.