घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी नुनुदेव राय बताया कि यूपी के कन्नौज क्राइम ब्रांच उनके पास कॉल आया था. कन्नौज में एक आर्मी अफसर के खाते से बैंक अधिकारी बन कर 40 हजार की ठगी की गयी थी.
रकम पहले गुजरात के एक खाते में ट्रांसफर की गयी. फिर उसी खाते से सेंट्रल बैंक सारठ के खाताधारक किशन मंडल के खाते में ट्रांसफर की गयी. पुलिस ने बैंक से संपर्क कर इस खाते को होल्ड करवा दिया गया था. जयराम खाता चालू करवाने के लिए सारठ स्थित सेंट्रल बैंक पहुंचा था. जहां शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को उस पर शक हुआ. जिसके बाद प्रबंधक ने इसकी सूचना थाना प्रभारी नुनुदेव राय को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बैंक पहुंचे तो जयराम मंडल ने भागने का प्रयास किया. पुलिस की तत्परता से वह भागने में नाकाम रहा. पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.