प्रखंड क्षेत्र में अनारकली उच्च विद्यालय, सरसा उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिमला में शिक्षिकों की बड़ी कमी है. हाइस्कूल सरसा व पालोजोरी में दो-दो शिक्षक हैं, वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में मात्र एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है. इसके अलावा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिमला में मात्र तीन शिक्षक कार्यरत है. इनमें एक मात्र शिक्षक गणित विषय में हैं. ऐसे में सहज की समझा जा सकता है कि छात्रों को किस तरह से शिक्षा मिल रही होगी.
इन चारों उच्च विद्यालयों में कुल 1624 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पालोजोरी में 441 छात्राएं व एक शिक्षक हैं. सरसा उवि में 981 छात्र-छात्राएं व दो शिक्षक हैं. अनारकली उवि 453 छात्र-छात्राएं व दो शिक्षक हैं. सिमला प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में 268 छात्र-छात्राएं व चार शिक्षक पदस्थापित हैं. सरकार एक तरफ तो शिक्षकों की बहाली नहीं करती, तो दूसरी तरफ रिजल्ट खराब होने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कहती है.