कहा कि समाज के युवा साथी लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करेंगे और बच्चों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित करेंगे. कहा कि समाज के उत्थान के लिए युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ना होगा.
बैठक में आदिम जनजाति का दर्जा देने की मांग जोर शोर से करने पर आम सहमति बनी. मौके पर नरेश कोल, अमृत कोल, दुलाल कोल, राजेश कोल, भुवनेश्वर मंडल, अशोक कोल, कामदेव कोल, छत्रू कोल, प्रकाश कोल, सरजू कोल, राजू कोल, शिव शंकर कोल, ललिन कोल, लालचंद कोल आदि मौजूद थे.