स्कूलों में कार्यरत कर्मी अगर संदिग्ध पाये जाते हैं, तो अविलंब कार्रवाई होगी. सभी बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी के स्तर से जांच करायी जायेगी. तमाम पदाधिकारी संदिग्ध चेहरे की पहचान करते हुए स्कूलों में लगाये गये सीसीटीवी, गार्ड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस करेंगे. एक पखवारे में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. साथ ही स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंडर टेकिंग भी दोना होगा. इसके माध्यम से घोषणा करनी होगी कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. कोई संदिग्ध चेहरा उनके संस्थान में कार्यरत नहीं है.
Advertisement
रेयान इंटरनेशनल स्कूल कांड के बाद आरडीडीइ ने जारी किया पत्र, संदिग्ध कर्मियों पर तत्काल हो कार्रवाई
देवघर : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद देवघर सहित संताल परगना के सभी कोटि के सरकारी, प्राइवेट एवं अल्पसंख्यक स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना, दुमका अशोक कुमार शर्मा ने पत्र जारी […]
देवघर : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद देवघर सहित संताल परगना के सभी कोटि के सरकारी, प्राइवेट एवं अल्पसंख्यक स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिया गया है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना, दुमका अशोक कुमार शर्मा ने पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि रेयान स्कूल जैसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए सभी स्कूलों की जांच करायी जायेगी.
पुख्ता होगी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, गार्ड सहित अन्य पर होगा विशेष फोकस
घटना काफी दुखद है. विद्यापीठ कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहले से ही सीसीटीवी लगा हुआ है. सेक्युरिटी गार्ड भी तैनात किये गये हैं. समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच होती है.’
– स्वामी जयंतानंद, सचिव, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर
बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पुख्ता है. सभी प्रमुख व आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. स्कूल भवन के सभी फ्लोर पर एक-एक लेडीज स्टाफ ड्यूटी पर रहती हैं. जेंट्स स्टाफ भी कैंपस में घूमते रहते हैं. छुट्टी होने के बाद प्रत्येक क्लास रूम सहित टॉयलेट को चेक कर बंद किया जाता है.’
– फादर कुरियन, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर.
घटना जघन्य है. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. अपने विद्यालय में भी बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी लगा हुआ है. साथ ही सभी लोगों को संवेदनशील व्यवहार बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.
‘- आरसी शर्मा, प्राचार्य, जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर
घटना एक चेतावनी है. हम सभी को व्यवस्था और भी सुदृढ़ करनी होगी. स्कूल के हर स्टाफ को अपना दायित्व निभाना होगा. वर्तमान में 15 प्वाइंट पर सीसीटीवी लगा हुआ है. स्कूल कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए और भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे.’- राम सेवक गुंजन, प्राचार्य, रेड रोज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement