22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

देवघर : यूनाइटेड बैंक डकैती कांड में गिरफ्तार आरोपितों नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन धनगौर निवासी सुनील के भाई ज्योतिष दास सहित भुरभुरा मोड़ के समीप निवासी राजकुमार चौधरी उर्फ राजू महथा, पालोजोरी थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी प्रकाश राय व विकास राय को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर […]

देवघर : यूनाइटेड बैंक डकैती कांड में गिरफ्तार आरोपितों नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन धनगौर निवासी सुनील के भाई ज्योतिष दास सहित भुरभुरा मोड़ के समीप निवासी राजकुमार चौधरी उर्फ राजू महथा, पालोजोरी थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी प्रकाश राय व विकास राय को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में गिरफ्तार इन आरोपितों सहित ज्योतिष के भाई सुनील दास के विरुद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नगर थाना कांड 558/17 के तहत दर्ज की गयी.

घटना में शामिल थे देवघर के तीन आरोपित : आरोपितों का स्वीकारोक्ति बयान नगर पुलिस ने दर्ज किया. बयान में पुलिस को बताया गया कि घटना में राजू समेत देवघर का तीन आरोपित शामिल रहा है. घटना में शामिल आरोपितों में सुनील दास व एक मोहनपुर थाना क्षेत्र के खपरोडीह का युवक है. इसके अलावा बिहार के बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र का दो, एक जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र का व अन्य बिहार का ही आरोपित शामिल था. घटना में शामिल आरोपितों की पहचान पुलिस ने कर ली है. इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही इन आरोपितों को भी दबोच लिया जायेगा.
विकास को सुनील ने रखने को दिये थे हथियार: बैंक डकैती में प्रयुक्त हथियार विकास के पास से पुलिस ने बरामद किया. विकास ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि घटना के बाद सुनील दास ने ही उसे उक्त हथियार गोली रखने दिया था. ऐसे में बरामद हथियार को लेकर नगर थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें सिरसिया निवासी विकास को भी आरोपित बनाया गया है.
सुनील को बोलेरो से खागा ले गया था प्रकाश : स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने यह भी बताया कि घटना के बाद बाजार के एक कपड़ा दुकान के समीप से छोटे नोट बंडल को राजू के हवाले किया. बड़े नोट का बंडल लेकर सुनील अपना घर बंपास टाउन के धनगौर पहुंचा. वहां से भाई ज्योतिष ने सुनील को बाइक द्वारा हवाई अड्डा के समीप तक पहुंचाया. हवाईअड्डा के समीप से सुनील को प्रकाश ने बोलेरो से रिसीव किया था और खागा ले गया. यह भी बताया कि प्रकाश पत्नी की हत्या के आरोप में जब मंडल कारा में काराधीन था, तभी उसकी मुलाकात सुनील से हुई थी. उसी दोस्ती को लेकर घटना के पूर्व सुनील ने प्रकाश से संपर्क किया था और प्रकाश ने मदद कर उसे खागा में किराये पर कमरा दिलाया था. पुलिस की मानें तो डकैती के पैसे में सुनील ने प्रकाश को हिस्सेदारी देने का करार किया था. सुनील को सेल्टर देने, प्रोटेक्शन देने, बोलेरो गाड़ी से ले जाकर पैसा बचाने में मदद करने में पुलिस ने प्रकाश को दोषी पाया.
खागा के मकान मालिक को भी बुलाकर पुलिस ने की पूछताछ: खागा के जिस मकान से रुपयों की बरामदगी हुई थी, उसके मकान मालिक को पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के लिए नगर थाना बुलाया. पूछताछ के बाद उसे पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. सूत्रों पर भरोसा करें तो मकान मालिक से सुनील ने घटना के पूर्व सोमवार को ही कमरा किराया पर लिया था. कमरा किराया लेने के वक्त सुनील की पहचान व्यवसायी के तौर पर बतायी गयी थी. प्रकाश ने सुनील को कमरा किराये पर दिलाया था. कमरा किराये में लेने के दौरान सुनील ने कहा था कि पांच-छह दिनों तक रुकने के बाद वह कुछ दिनों के लिये बाहर जायेगा. बाहर से करीब एक माह बाद लौटेगा व पुन: आकर वह रुकेगा. इसी बीच मंगलवार रात में पुलिस ने खागा में सुनील द्वारा किराये पर लिये कमरे में छापेमारी की गयी थी. सूत्रों पर भरोसा करें तो छापेमारी के पूर्व सुनील अपने किसी प्रेमिका के साथ वहां था, किंतु पुलिस के आने की भनक पाकर दोनों फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें