10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का गांव झिकटी में ‘ञन द स्पॉट’ हुआ ग्रामीणों की समस्याअों का निदान

सारवां : प्रभात खबर के गांव झिकटी में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ वृहत बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जरमुंडी विधायक बादल, बीडीओ विजय कुमार, बीपीओ कमल किशोर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी बातें खुल कर रखी. लोगों की समस्याएं सुनी गयी […]

सारवां : प्रभात खबर के गांव झिकटी में गुरुवार को ग्रामीणों के साथ वृहत बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जरमुंडी विधायक बादल, बीडीओ विजय कुमार, बीपीओ कमल किशोर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी बातें खुल कर रखी. लोगों की समस्याएं सुनी गयी और कई मामलों का अॉन द स्पॉट निराकरण भी किया गया.

कार्यक्रम के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, प्रशिक्षण, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, बकरी शेड, उज्ज्वला योजना के लिए सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. सूची तैयार कर त्वरित निष्पादन की बात अधिकारियों ने कही. यह भी तय हुआ कि गांव में जल्द ही शिविर लगाकर बीपीएल परिवारों को 100 गाय का वितरण किया जायेगा. लोगों ने बकरी शेड की डिमांड की, जिसे अविलंब देने का निर्देश दिया गया. वहीं इस गांव के बीपीएल लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा व सिलिंडर देने की बात कही गयी.

ग्रामीणों ने लगाया योजना में पैसे लेने का आरोप : इस अवसर पर ग्रामीणों ने खुल कर मंत्री के सामने पंचायत प्रतिनिधियों पर योजना का लाभ देने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया. इस पर मंत्री व बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी योजना में पैसे देने की जरूरत नहीं है. बिचौलियों को पहचाने और उसकी शिकायत करें. बीडीओ ने कहा कि कोई दिक्कत हो तो ग्रामीण सीधे मुझसे बात करें.
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
सभा में लाभुकों ने गांव में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का मामला उठाया. इस पर मंत्री ने बीडीओ से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ ने शौचालय निर्माण का अॉन द स्पॉट निरीक्षण किया और गड़बड़ी पायी. बीडीओ विजय कुमार और मुखिया सरोज पासवान ने स्वयं शौचालय की दीवार को ढाह दिया. बीडीओ ने मुखिया को निर्देश दिया कि सभी शौचालय को तोड़ कर पुन: बनवायें.
इलाज के लिए मंत्री ने दी आर्थिक सहायता
सभा में मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने इलाज के लिए गांव के जागेश्वर वर्मा को 20 हजार रुपये और बच्चू लाल को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. वहीं प्रभात खबर में छपी खबर किडनी रोग से ग्रसित अमर को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष विद्याधर दास, जेएसएस विनोद कुमार दास, मुखिया सरोज पासवान, प्रधान जयनारायण ठाकुर, बीपीओ कमल किशोर, पंचानन ठाकुर, राजेश ठाकुर विनोद वर्मा, बिरेंद्र यादव, दिवाकर वर्मा, सुबोध यादव, पंकज कुमार, सीताराम यादव, मुन्ना सिंह, प्रफुल्ल कुमार, भैरो ठाकुर सहित प्रभात खबर देवघर के संपादक जीवेश रंजन सिंह, बिजनेस हेड बादल गोराईं आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें