8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षर लोगों की आइडी का इस्तेमाल कर रहे साइबर ठग

ठगी के मामले में एमपी पुलिस का मोहनपुर में छापा मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पथलचप्टी, घोरमारा व पारोडाल में साइबर ठगी के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल साइबर सेल की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में जिन लोगों की तलाश एमपी पुलिस को थी, वे सभी लोग निरक्षर पाये गये. पुलिस को पथलचप्टी, […]

ठगी के मामले में एमपी पुलिस का मोहनपुर में छापा

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के पथलचप्टी, घोरमारा व पारोडाल में साइबर ठगी के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल साइबर सेल की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में जिन लोगों की तलाश एमपी पुलिस को थी, वे सभी लोग निरक्षर पाये गये. पुलिस को पथलचप्टी, घोरमारा ऊपर टोला व पारोडाल के एक व्यक्ति की तलाश थी. पथलचप्टी में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिनकी तलाश में पुलिस आयी है वह अनपढ़ है और मजदूरी कर जीवन-यापन करता है. पुलिस ने घोरमारा ऊपर टोला के एक व्यक्ति तक पहुंची. पुलिस ने काफी देर तक उससे पूछताछ की, लेकिन वह भी पूरी तरह निरक्षर निकला व ठेला चलाकर जीवन-यापन करता है.
उसके बाद एमपी पुलिस एक 30 वर्षीय युवक की तलाश में पारोडाल पहुंची तो उक्त युवक भी निरक्षर व ठेला चालक निकला. अक्सर वह कोलकाता में ठेला चलाता है. भोपाल साइबर सेल के एसआइ जीतेंद्र चौहान के अनुसार इस इलाके के साइबर ठगों ने निरक्षरों की आइडी का इस्तेमाल कर भोपाल जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों के व्यापारियों से लाखों रुपये की साइबर ठगी की है. शातिर साइबर अपराधियों ने निरक्षरों की आइडी व इनके कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर किए हैं. पुलिस जल्द ही असली साइबर ठग तक पहुंचेगी व कार्ड से खरीदारी करने वालों की पहचान करेगी. छापेमारी में भोपाल साइबर सेल के हरेंद्र पाल सिंह, रमेश सिंह, महावीर सिंह समेत मोहनपुर थाने के एएसआइ विश्वनाथ सिंह थे. इससे पहले एमपी पुलिस ने इस इलाके में एक चौकीदार पुत्र की तलाश में भी छापेमारी की थी, लेकिन साइबर ठग हाथ में नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें