एडीपीओ सहित सहित सभी एपीओ, जिला जेंडर समन्वयक, एसीपी, लेखापाल आदि से स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिनों के अंदर मांगा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने बताया कि समय पर कार्यालय नहीं आने का मामला गंभीर है.
इससे न सिर्फ कार्यालय का कामकाज प्रभावित होता है, बल्कि कामकाज के सिलसिले में कार्यालय आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, मंगलवार को सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे थे तथा सामान्य तरीके से कामकाज भी हुआ.