14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमवि सिकदारडीह के बच्चे मध्याह्न् भोजन से वंचित

जसीडीह: सरकार एक ओर घर-घर शिक्षा का जोत जलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर गांव-गांव में स्कूल खोल कर विद्यार्थियों को किताब-कॉपी, स्कूली पोशाक, साइकिल एवं मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था करायी है. वहीं दूसरी ओर देवघर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिगदारडीह सहित कई स्कूलों के बच्चे मध्याह्न् भोजन से वंचित है. उमवि सिगदारडीह […]

जसीडीह: सरकार एक ओर घर-घर शिक्षा का जोत जलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर गांव-गांव में स्कूल खोल कर विद्यार्थियों को किताब-कॉपी, स्कूली पोशाक, साइकिल एवं मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था करायी है.

वहीं दूसरी ओर देवघर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिगदारडीह सहित कई स्कूलों के बच्चे मध्याह्न् भोजन से वंचित है. उमवि सिगदारडीह के बच्चों ने बताया कि बीते माह से मध्याह्न् भोजन नहीं मिल रहा है. दोपहर में खाना नहीं मिलने से भूख के कारण पढ़ने में भी मन नहीं लगता है. मध्याह्न् भोजन बंद रहने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो गयी है. क्योंकि अधिकतर बच्चे गरीब परिवार के हैं.

ऐसे में सरकार की मंशा धरातल पर नहीं उतर पा रही है. उधर विद्यालय के सचिव नीलम कुमारी ने कहा कि राशि के अभाव में 12 मार्च-14 से मध्याह्न् भोजन बंद है.

राशि के अभाव में 19 विद्यालयों में बंद है मध्याह्न् भोजन
बीपीओ रमेश झा ने कहा कि राशि के अभाव में 19 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद है. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन बंद की सूचना जिला कार्यालय को दी गयी है. मध्याह्न् भोजन प्रभारी राजेश कुमार द्वारा बताया कि जिला में आवंटन राशि नहीं है. आवंटन निर्गत होते ही भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें